(दिलीप चौकीकर संवाददाता आमला )
भारतीय मजदूर संघ,शाखा बैतूल के बैनर तले,आज आमला के जनपद चौक पर भारतीय मजदूर संघ के स्वर्णिम 70 वर्ष के श्रमिक सम्पर्क अभियान के तहत जिले से संघ के नेतृत्वकर्ता जिला मंत्री पंजाबराव गायकवाड़ ने जनपद चौक,आमला में सभी उपस्थित विभागों के
श्रमिक,मजदूर, कर्मचारी,अधिकारी व शिक्षक,शिक्षिकाओं से सम्पर्क किया तथा विभागों में कर्मचारियों की समस्याओं पर ध्यान केंद्रित कर अपने सम्पर्क अभियान के तहत समस्त विभागों की समस्याओं को हल करने एकजुटता व सक्रियता की बात कर संघ/संगठनों को मजबूती प्रदान करने की बात कही जिला स्तर से ब्लाक व जिला स्तरीय समस्याओं को हल करने को आश्वस्त किया।
जिसमे प्रमुख रूप से शिक्षा विभाग से साहेबराव चिल्हाटे, दिनेश सोनारे,जगदीश निरापुरे,रामराव देशमुख,मोहनलाल कापसे,नारायण लोखंडे,दिनेश दाबड़े,अजाबराव चौकीकर शिक्षिकाओं में श्रीमती अनीता चिल्हाटे,चौकीकर मेडम,व अन्य शिक्षिकाएं ,नगरपालिका आमला से प्रमोदकुमार बैसवार,कमलेश उइके,नरेंद्र चौकीकर,बबलू गुजरे,दयाराम चौकीकर,सुखदेव काकोडिया,दीपक विजयकर साथ ही एअरफोर्स स्टेशन ब्लाक इकाई से अमूल लोखंडे व स्वास्थ्य,जनपद, महिला बाल विकास आदि विभागों से कई कर्मचारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन साहेबराव चिल्हाटे व आभार दिनेश सोनारे द्वारा किया गया।