मुल्ताई (सैय्यद हमीद अली)
मध्यप्रदेश शासन द्वारा 8 से 11 दिसम्बर तक आमजन को गीता की शिक्षाओं को समझने ,एवम गीता के ज्ञान का उपयोग करके लोगों को जीवन की चुनौतीयो ,और संकटों से उबारने के उद्देश्य से , गीता जयंती महोत्सव का आयोजन किया जा रहा हैं।
इसी तारतम्य में मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम की, कक्षाओं में मुख्य अतिथि के रूप में, मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के संभाग समन्वयक, श्री कौशलेश तिवारी जी द्वारा, गीता जयंती पर व्याख्यान दिया। साथ ही जिला समन्वयक श्रीमती प्रिया चौधरी जी द्वारा , उपस्थित छात्र छात्राओं को भी ,अपने अपने प्रायोगिक ग्रामों में गीता जयंती कार्यक्रम आयोजित करने की जानकारी दी। विकास खंड समन्वयक, श्री मति जयप्रकाशी परते जी ने, सभी का आभार व्यक्त किया इस कार्यक्रम में ,पट्टन विकासखंड की समन्वयक श्री मति राधा बरोदे सहित, परामर्श दाता राजू आठनेर,बाबूराव ठाकरे,लोकेश सावले,आकाश बारंगे,नवांकुर संस्था के नारायण पवार ,,गायत्री परिवार एवं नगर विकास प्रस्फुटन समिति अध्यक्ष नारायण देशमुख सहित पट्टन विकासखंड के परामर्शदाता नवांकुर संस्था सहित छात्र छात्राए उपस्थित रहे।