मुल्ताई। सैय्यद हमीद अली
मां ताप्ती की पवित्र नगरी मुलताई के आसपास ,राष्ट्रीय राजमार्ग 47 पर सांकेतिक बोर्ड लगाने की मांग, नगर के समाजसेवी संगठन ने उठाई है। बताया गया है कि, मुलताई मां ताप्ती नदी का उद्गम स्थल है, साथ ही यहां पर सैकड़ो मंदिर है, इसे पवित्र नगरी का दर्जा दिया गया है । जिसकी वजह से हजारों श्रद्धालुओं का आना-जाना यहां पर लगा रहता है ।परंतु वे सांकेतिक बोर्ड नहीं होने के कारण सीधे हाईवे से नगर के बाहर से ही अन्य स्थान पर चले जाते हैं। इसलिए समाजसेवी संगठन ने मांग की है कि, नगर से लगभग 5 किलोमीटर दूर राष्ट्रीय राजमार्ग पर , चारों दिशाओं में सांकेतिक बोर्ड लगाया जाए, जिससे कि बाहर से आए श्रद्धालुओं को सांकेतिक बोर्ड पढ़कर, नगर में पधार सके और मां ताप्ती के दर्शन कर सके। इसके लिए माननीय मुख्यमंत्री मोहन यादव सहित,संबंधित मंत्रालय को भी एक ज्ञापन सौंप कर 15 दिनों के भीतर ही सांकेतिक बोर्ड लगाने की मांग की गई है ? साथ ही संगठन ने बोर्ड नहीं लगने पर आंदोलन करने की चेतावनी भी दी ? इस तरह का एक ज्ञापन आज समाजसेवी संगठन ने मुलताई एसडीएम को सौंप कर मांग की है। ज्ञापन सौंपने वालों में समाजसेवी संगठन के श्री लोकेश यादव, श्री अजेंद्र सिंह परिहार,श्री दिलीप यादव ,श्री संतोष राय, शुभम पंडाग्रे,श्री शुभम जैन, श्री संदीप कॉमेडी,श्री मोहित पाल,विशाल बोडके आदि उपस्थित थे।