मोदी सरकार जिस तरह से संवैधानिक संस्थाओं का उपयोग राजनीतिक लाभ के लिए ले रही है, यही अघोषित आपातकाल है?

मुल्ताई:(सैय्यद हमीद अली)

यह विचार पूर्व मंत्री सुखदेव पांसे ने, ग्राम बिरूल बाजार में इंडिया महागठबंधन द्वारा, कांग्रेस प्रत्याशी रामू टेकाम के समर्थन आयोजित आम सभा में व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि मीडिया पर पूंजीपतियों का कब्जा हो गया है। जिससे आम आदमी के मुद्दे और आवाज गायब हो चुकी है। विपक्ष की आवाज को कुचला जा रहा है। जनता की आवाज उठाने वाले तमाम विपक्ष के नेताओं एवं समाज के नेतृत्वकर्ताओं को जेल भेजा रहा है। संविधान बदलने का कुचक रचा जा रहा है, इसके साथ ही अनुसूचित जाति एवं जन जाति के युवकों को प्रताडि़त कर भाजपा के लोग उन पर पैशाब कर रहे हैं।

कार्यक्रम में पूर्व विधायक डॉ. सुनीलम ने कहा कि, भाजपा के शासन काल में किसानों को उपज का सही दाम नही मिल रहा है, अभी लगभग सभी फसलें एमएसपी से 500 रूपये प्रति क्विंटल कम दाम पर खरीदी जा रही है। उन्होंने कहा कि, भाजपा शासित राज्यों में सरकारी नौकरियां निकलना बंद हो गई है जहां निकल रही है, वहां पेपर लीक कर युवाओं को ठगा जा रहा है। ग्रामीण रोजगार देने वाले मनरेगा के बजट में भारी कटौती इस भाजपा सरकार ने की है। देशवासियों का ध्यान समस्याओं से हटाने के लिए सरकार देश में भयानक सांप्रदायिक धु्रवीकरण कर रही है, जिससे वह उन्माद पैदा कर फिर से सत्ता हासिल कर सकें।
कार्यक्रम को मिश्रीलाल धाकड़, बाबाराव ठाकरे इत्यादि ने संबोधित कर इंडिया महागठबंधन समर्थित कांग्रेस प्रत्याशी रामू टेकाम के पक्ष में मतदान करने के लिए ग्रामीणों से अपील की।
इस अवसर पर कार्यक्रम में संजय यादव, श्रीमती प्रिती बारपेटे, आराधना भार्गव, जीवन बनकर, हेमंत मानकर, दिलीप कनेरे, सुमित शिवहरे, आशीष जैन सहित सैकड़ों कार्यकर्ता एवं ग्रामीण उपस्थित थे।

Satish Naik

Editor in Chief

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *