बड़ी संख्या में पहुंचें श्रद्धालुओ ने भंडारे में किया प्रसाद गृहण
(दिलीप चोकीकर आमला)
रामनवमी के पावन अवसर पर हवाई पट्टी स्थित मनोकामना नाथ नागेश्वर शिव मंदिर में नौ दिवसीय सीताराम कीर्तन का समापन हुआ।
श्री श्री 1008 महंत रघुवरदास जी महाराज चतुर्भुजी भगवान का मंदिर विद्याकुण्ड अयोध्या निवासी के मार्गदर्शन में आयोजित सीताराम कीर्तन को 40 वर्ष पूर्ण हुए ।
पूर्णाहुति महंत श्री विशंभरदास जी महाराज निवासी अयोध्या के
मुखरबिंद से संपन्न हुई ।
साथ ही विशाल भंडारे का आयोजन भी हुआ जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने पहुंचकर प्रसाद गृहण किया।
लक्ष्मण चौकीकर ने बताया कि 9.4.2024 से प्रारंभ होकर 17.4. 24 रामनवमी पर सीताराम कीर्तन संपन्न हुआ । प्रतिवर्ष चैत्र नवरात्र पर शिव मंदिर में नौ दिनों तक सीताराम कीर्तन का आयोजन होता है, उमराव चौकीकर भगत जी के रामायण मंडल द्वारा पिछले 40 वर्षो से रामनवमी के अवसर पर कीर्तन का आयोजन किया जा रहा है।
आमला विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे ने अपनी धर्मपत्नी मंजू पंडाग्रे के साथ शिव मंदिर पहुंचकर प्रसाद गृहण किया और आशीर्वाद लिया ।
इस अवसर पर बोड़खी,आमला, सारणी, बैतूल, देवगांव, छावल, खापा, बोरी, रतेड़ा, जमदेही, नांदीखेड़ा, धौसरा, खिड़की,भारत भारती, जामठी, आवरियां, अंधारिया, अंबाडा, पंखा, बेलमंडई सहित विभिन्न ग्रामों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे और भंडारे में प्रसाद गृहण किया ।