*लायंस क्लब आमला की ड्रीम इट डू इट का आयोजन*

(दिलीप चोकिकर आमला सवाददता)

लायंस क्लब आमला सार्थक की डिस्ट्रिक्ट गवर्नर (DG) की अधिकृत यात्रा बैठक सम्पन्न हुई, प्रारंभ में श्री गणेश वंदना , दीप प्रज्वलन के बाद पी. आर. ओ. लायन विनय साहू ने ध्वज वंदना प्रस्तुत की, इसके पश्चात राष्ट्रगान सामूहिक रूप से गाया गया!

डिस्ट्रिक्ट गवर्नर एम जे एफ लायन जे.पी. एस. जोहार के साथ उनकी धर्मपत्नी श्रीमती पूनम जोहार, पास्ट डिस्ट्रिक्ट गर्वनर एम जे एफ लायन परमजीत सिंह बग्गा, जी एस टी कोर्डिनेटर एम जे एफ लायन रविंद्रकौर बग्गा, जोन चेयरपर्सन कंचन आहूजा, रीजन चेयरपर्सन एम जे एफ लायन शोभा भट्ट, एम जे एफ लायन बी. एम. भट्ट उपस्थित रहे! विशेष अतिथि के रूप में मदन मोहन कटियार प्राचार्य केंद्रीय विद्यालय आमला उपस्थित थे।अध्यक्ष लायन अनिल सोनी पटेल द्वारा बैठक प्रारंभ करने की घोषणा हुई, सर्वप्रथमआपने अपने उद्बोधन में सार्थक आमला के सदस्यों के सहयोग का उल्लेख कर सभी की प्रशंसा करते हुए कहा कि हम अपने एक वर्ष के कार्यकाल में किए कार्यों से खुश हैं लेकिन संतुष्ट नहीं है हमारे सेवा कार्य अब बड़े पैमाने पर होंगे और हमारा उद्देश्य आमला को नई पहचान देकर मानव कल्याण की दिशा में सेवा के कीर्तिमान बनाना है! सचिव लायन किशोर गुगनानी ने लायंस के सिद्धांतो को बताते हुए आमला सार्थक की सेवा उपलब्धियां विस्तार से डिस्ट्रिक्ट गवर्नर के समक्ष प्रस्तुत की और आने वाले दिनों में मतदाता जागरूकता अभियान रैली, रेल्वे प्लेटफार्म पर यात्रियों को पेयजल उपलब्ध कराना, बारिश पूर्व नगर में चिन्हित स्थानों पर पौधारोपण कर उनका पालन पोषण करने एवं सितंबर माह मे सेवानिवृत्त शिक्षकों का सम्मान करने की योजना के बारे में बताया! जोन चेयरपर्सन लायन कंचन आहूजा ने आमला सार्थक की उपलब्धियों और आगामी योजनाओं पर संतोष व्यक्त करते हुए नए कार्यकाल की तैयारी करने का आव्हान करते हुए शुभकामनाएं दी! रीजन चेयरपर्सन एम जे एफ लायन शोभा भट्ट ने आयोजन की मुक्त कंठ से सराहना करते हुए सारणी सतपुड़ा की उपलब्धियों का उल्लेख किया और सभी उपस्थित लायन को सेवा कार्यों में लगन से जुटने का अनुरोध किया! पास्ट डिस्ट्रिक्ट गर्वनर एम. जे. एफ. लायन परमजीत सिंह बग्गा ने लायन मेंबर बनने के अनेक फायदे गिनवाते हुए कहा कि यह आपके व्यक्तित्व में निखार लाने के साथ आपकी पहचान का दायरा भी विस्तृत करता है और आप समाज में प्रतिष्ठा भी अर्जित करते हैं इससे समाज की सेवा तो होती ही है, आपकी कार्यशैली सुव्यस्थित होती है और मन में आत्मविश्वास जागता है , यह सेवा के साथ लीडरशिप का प्लेटफार्म भी हैऔर ये जीवन जीने की कला भी विकसित करता है, लायंस क्लब परिवार का ही रूप है, परिवार की ग्रोथ हमारा उद्देश्य हो!आपने मातृशक्ति को भी सदस्य बनने के लिए प्रेरित किया! डिस्ट्रिक्ट गर्वनर एम.जे. एफ. लायन जे.पी. एस. जोहार ने लायंस इंटरनेशनल के इतिहास, कार्यरत देशों एवं सदस्य संख्या के बारे में बताते हुए कहा कि पिछले 107वर्षों से निरंतर कार्यरत यह सेवाभावी संस्था 200से अधिक देशों में14लाख से अधिक सदस्यों के साथ सेवा, सहयोग और समर्पण भाव से बिना किसी सरकारी सहायता के अपने सदस्यों की क्षमता से ही मानव कल्याणार्थ कार्यों में संलग्न है, आपने इंटरनेशनल प्रेसिडेंट डा. पैटी हिल के स्लोगन “चेंजिंग द वर्ल्ड” को आत्मसात कर उस अनुसार बेहतर दुनिया बनाने अपने प्रयासों को गति देने का आव्हान किया! आपने कब, क्यूं और कहां का विचार कर अपनी सेवाओं को सार्थकता प्रदान करने का अनुरोध किया, आपने समय प्रबंधन के साथ ज्ञान के विस्तार के महत्व को समझाया और कहा कि हम अपनी सेवा गतिविधियों को कब करना है, क्यूं करना है और कहां करना है,, इसकी कसौटी पर परख कर ही अंजाम दें! हमारे कार्य हमारे उदाहरण बनने चाहिए! आपने लायन वन की परिकल्पना पर कहा कि!!खुशी हो गम वृक्ष लगाएं हम!! 18एवं 19मई की भोपाल कांफ्रेस//फेस्टिवल ऑफ सर्विसेज//में सभी लायन सदस्यों के शामिल होने का आग्रह किया गया!जे पी एस जोहार ने कहा कि इस वर्ष का स्लोगन है=ड्रीम इट डू इट (सपने देखो और पूरे करो) और डिस्ट्रिक्ट प्रोजेक्ट एबोड (अवेयरनेस फॉर बॉडी एंड आर्गन डोनेशन, डायलिसिस एंड ई वेस्ट मैनेजमेंट) है! लायंस आमला सार्थक की ट्रेक्टर ट्राली पर रेडियम पट्टी लगाने और यातायात जागरूकता मुहिम से प्रभावित होकर जी एस टी कोर्डिनेटर लायन रविंद्र कौर बग्गा को कहा कि आप इसकी फाइल बना कर सबमिट करें! बैठक में उपस्थित केंद्रीय विद्यालय प्राचार्य मदन मोहन कटियार ने आमला सार्थक की गतिविधियों से प्रभावित होकर कहा कि यह एक अच्छा सबक और उदाहरण है मुझे स्वयं को इस सेवा संस्थान से जुड़ने की उत्सुकता रहेगी! मुझे लगता है जिनके मन में दया है और विचार निर्मल हैं वे सेवा के लिए सदैव तत्पर रहते हैं आमला सार्थक के सदस्य निश्चित ही परोपकारी हैं और भाग्यशाली भी हैं मेरी शुभकामनाएं कि ईश्वर आपके साथ रहे! इस बैठक में सार्थक आमला के लायन अनिल सोनी पटेल, सचिव लायन किशोर गुगनानी, उपाध्यक्ष लायन यशवंत चढ़ोकार, पी आर ओ लायन विनय साहू, संचालक लायन मनोज विश्वकर्मा, लायन जयंत सोनी, लायन चंद्रशेखर सोनी, लायन भोला वर्मा, लायन मुस्तफा हुसैन मुस्तु, लायन इंद्रजीतसिंह अरोरा (बंटी), लायन महेंद्रसिंह मानकर के अलावा सारणी सतपुड़ा के अध्यक्ष लायन किशोर चौहान, सचिव लायन अनिल शर्मा और मातृ शक्ति में श्रीमति गीता सोनी, श्रीमति विमला गुगनानी, श्रीमति मनीषा चढ़ोकार, श्रीमति मंजू सोनी, श्रीमति सीमा विश्वकर्मा, श्रीमति संगीता मानकर, श्रीमति उमेसलमा मुस्तफा, श्रीमति जूली अरोरा, श्रीमति अंजू वर्मा, श्रीमति मालती महेश साहू , श्रीमति इंद्रा गाड़गै उपस्थित रहे! सभी अतिथियों का स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मान किया गया, बैठक का प्रभावी संचालन लायन मनोज विश्वकर्मा ने तथा आभार लायन महेंद्र मानकर ने कभी अलविदा ना कहना गीत सुनाकर किया ! समापन पर सभी ने भोजन ग्रहण कर अपने गंतव्य के लिए प्रस्थान किया!*

Satish Naik

Editor in Chief

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *