40 सदस्यीय जत्था अमरनाथ यात्रा के लिए हुआ रवानाः स्टेशन पर गूंजे बाबा बर्फानी के जयकारे, 22 जुलाई को करेंगे बाबा के दर्शन

(दिलीप चौकीकर संवाददाता आमला)

 आमला।नगर सहीत ग्रामो के भक्त मंडल का 40 सदस्यीय जत्था दिनांक 17 जुलाई को सुबह 4 बजे ट्रेन से बाबा बर्फानी के दर्शनों के लिए अमरनाथ यात्रा पर रवाना हुआ।भक्त मंडल के प्रमुख परमानंद पुंडे के मार्गदर्शन में जत्था चेन्नई जम्मूतवी ट्रेन से रवाना हुआ। इस दौरान पूरा स्टेशन परिसर बाबा बर्फानी, बाबा अमरनाथ, हर  हर हर महादेव के जयकारों से गुंजायमान हो उठा। ध्वज पताकाओं के साथ जत्थे के सदस्यों को शिव भक्तों ने मालाएं पहनाकर और मिठाई खिलाकर रवाना किया।जत्थे में शामिल भक्त मंडल के सदस्य हेमंत हुडे ने बताया कि पूरा दल शनिवार

शाम को पहल गाम पहुंचेगा। जहां रात्रि विश्राम के बाद रविवार सुबह पहल गाम से अमरनाथ की यात्रा शुरू करेगा। 22 जुलाई को सभी शिव भक्त गुफा पर पहुंच कर बाबा बर्फानी अमरनाथ के दर्शन करेंगे। जहां वे 23 जुलाई को वापस रवाना होकर 9 जुलाई को बयाना पहुंचेगें जिसके बाद जम्मू मे माता वैष्णों देवी के दर्शन करेंगे जत्थे में ऐसे कई भक्त शामिल हैं जो पिछले कई सालों से लगातार अमरनाथ यात्रा पर जा रहे हैं।

 

ये रहे मौजूद

 

इस दौरान रुवनरायण छेरकी, कमल डांगे, छोटू देशमुख, , राजेश शर्मा, सुभाष पुंडे परमानंद पुंडे , सोनू सूर्यवंशी मोनू सूर्यवंशी जीतेन्द्र शर्मा एडवोकेड राजेंद्र उपाध्याय अमित शर्मा ,दिलीप चौकीकर ,हरी पांडे भानु शर्मा अनिल चौहान जग्गी सोनपुरे ,रामकिशोर पुंडे रिक्की हुडे दौलत डेंगे राजा हुडे कमलेश हुडे पम्मू चौकीकर,सुनील देशमुख सुखदेव नारे सहीत अन्य नागरिक उपस्थित थे।

Satish Naik

Editor in Chief

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *