शहीद शंकरलाल वाइकर को शहादत पर दी श्रद्धांजलि

सीआरपीएफ् कमाडेंट राजकुमार ने दी श्रद्धांजली

 

 आमला। शहीद दिवस के अवसर पर 12 अगस्त को नगर के शहीद शंकरलाल वाईकर की नेहरू पार्क मे स्थित स्मारक पर ग्रुप केंद्र सीआरपीएफ राजकुमार असिटेंड कमांडेंड भोपाल द्वारा प्रांगण स्थित शहीद पार्क में जाकर स्मारक के समक्ष पुष्प चक्र अर्पित कर शहीद वाईकर की दी गई कुर्बानी को याद किया गया और उन्हें शत्-शत् नमन करते हुए।

स्वतंत्रता संग्राम के तमाम अमर शहीदों को नमन करते हुये अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मोके पर शहीद शंकर लाल वाइकर की पत्नी श्रीमती ललिता वाइकर भी उपस्थित थी।

सीआरपीएफ सेलेद्र पाटील पूर्व सीआरपीएफ अरवीदं बरडे

 

इस अवसर पर पुलिस थाने के एस आई वहीद खान सीआरपीएफ शैलेन्द्र पाटील पूर्व सीआरपीएफ अरवीदं बरडे नपा अधिकारियो सहित भाजपा ओबीसी प्रकोष्ठ मंत्री नितिन देशमुख, भाजपा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ जिला मीडिया प्रभारी रोहित दुबे, समाजसेवी राम वरिष्ठ पत्रकार दिलीप चौकीकर ,जयंत गोहे, संतोष राठौर, मंगेस पंचोले,समाजसेवी विनोद परदेशी,

 व अन्य जनप्रतिनिधिगण, अमर शहीदों के परिजन एवं गणमान्य व्यक्तियों ने अमर शहीदों की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि दी।

Satish Naik

Editor in Chief

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *